खरगोन (मप्र), चार मई मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव और आगजनी के बाद लगे कर्फ्यू में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक 11 घंटे की ढील दी गई है। इस दौरान पहली बार पेट्रोल पंप खुला रखने की अनुमति दी गई है।
खरगोन के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट मिलिंद ढोके ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘‘खरगोन शहर में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक छूट दी गई है।’’उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप भी खोले जा सकेंगे और परिवहन में भी छूट रहेगी।
फिलहाल सभी धार्मिक स्थल बन्द रहेंगे। कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान कृषि मंडी, दूध, सब्जियां और दवाओं की दुकानों सहित अन्य दुकानें खोलने की अनुमति पहले से ही दी गई है।
खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर कथित पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थी, जिसमें दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
14 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दे रहा है। हालांकि ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया के त्योहार के मद्देनजर खरगोन शहर में प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू में ढील नहीं दी थी, जिसके चलते लोगों ने इन दोनों त्योहारों को घर पर ही मनाया।