वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में 29 दिसंबर को 11 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि सामुदायिक संक्रमण का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए मामलों में से एक मामला कनाडा से आए व्यक्ति का है, जो 24 दिसंबर को यहां पहुंचा था।
वह अमेरिका से होता हुआ यहां आया था। तीसरे दिन के रूटीन टेस्ट के दौरान वह पॉजिटिव पाया गया।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, मरीज क्राइस्टचर्च में एक फैसिलिटी में क्वारंटीन है।
बयान में कहा गया है कि अन्य आयातित मामले अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन से आए हैं।
वे अब ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में क्वारंटीन में रह रहे हैं।
इस अवधि में 5 मरीज ठीक हो गए हैं। अब न्यूजीलैंड में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 55 है।
गुरुवार तक न्यूजीलैंड में कुल 2,162 मामले आ चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है।