बोकारो में चोरी के 11 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल फोन बरामद, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों युवकों के निशानदेही पर अबतक कुल 11 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के दुग्दा व चंद्रपुरा थाना (Chandrapura Police Station) क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बेरमो पुलिस (Bermo Police) निरीक्षक के नेतृत्व में दोनों थाना की संयुक्त टीम ने व्यापक अभियान चलाया।

इस दौरान बेरमो SDPO सतीश चंद्र झा ने बताया कि टीम ने 8 जून को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

जिसमें देवराज गिरि उर्फ विमल, पिता जवाहर गिरि, साकिन घुनघुसा थाना गोमो, अंकित कुमार, पिता संजय गोस्वामी और मिहिर कुमार पिता दोनों जरीडीह बाजार, दुर्गा मंडप गली, थाना- गांधीनगर जिला बोकारो के निवासी पकड़े गए हैं।

11 मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तार तीनों युवकों के निशानदेही पर अबतक कुल 11 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

बरामद बाइक में काले रंग की प्लसर बाइक 1, होंडा ट्विस्टर 1, ब्लू रंग की ग्लैमर 2, हीरो सप्लेनडेर प्लस-4, हीरो स्पलेन्डर प्रो 2 और हीरो हॉन्डा बाइक 1 शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं घटना में कुल पांच लोगों की संलिप्तता पाई गई है। दुग्दा थाना क्षेत्र से दो, चंद्रापुरा से एक, गांधीनगर ओपी से सात और बालीडीह थाना क्षेत्र से एक बाइक बरामद की गई है। वहीं दो मोबाइल भी जब्त किया गया है।

Share This Article