धनबाद: धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित उर्मिला टावर के समीप गुरुवार की शाम 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में चार लोग आ गए हैं।
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए है। लोग घटना के लिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।