झारखंड में कोरोना के 114 एक्टिव मामले

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के तीन जिलों से कोरोना (Corona) के 16 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देवघर से दो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से एक और रांची से 13 मरीज मिले हैं।

राज्य (State) में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 563 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

राज्य में कुल दो करोड़, 21लाख, एक हजार 478 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 114 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 30 हजार, 130 मरीज ठीक हुए हैं।

हालांकि राज्य में पांच हजार, 319 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड (Jharkhand) में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

Share This Article