पटना/अरवल: बिहार के अरवल जिले के तेलपा ओपी अंतर्गत बेलखारा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से शुक्रवार को बाइक पर आये पांच लुटेरों ने हथियार के बल पर 12.40 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली।
लुटेरों ने बैंक (Bank) खुलते ही यहां काम कर रहे कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बार-बार उन्हें जान से मार देने की धमकी दी।
लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक मिंटू कुमार (Mintu Kumar) को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पांच की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुसे
घटना की सूचना पर अरवल SP हिमांशु शंकर त्रिवेदी और SDPO रोशन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी शहर तेलपा की ओर भागे हैं। घटना के बाद तीन थाने की पुलिस एवं डीएसपी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और नाकेबंदी कर दी है।
बैंक कर्मियों ने बताया कि पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी (Criminal) बैंक के अंदर घुसे। सभी ने एक साथ हथियार निकाल बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया।
इसके बाद लाकर रूम में ले जाकर लॉक खुलवाया। सारे रुपये निकाल कर साथ लाए एक एयर बैग (air bag) में भर लिया। बैंक प्रबंधक ने लाकर की चाबी देने से मना किया तो पास रखे रॉड से उनकी जमकर पिटाई कर दी।