रांची: झारखंड में कोरोना (Jharkhand Corona ) के 12 एक्टिव मरीज हैं। जबकि रांची में सबसे अधिक दस एक्टिव मरीज है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार मंगलवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना का एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ है। जबकि राज्य में कोरोना का एक नया मरीज मिला हैं।
राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 42 हजार,558 हो चुकी है। इस बीच कोरोना (Corona) का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 29 लाख, पांच हजार, 572 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 12 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 215 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है।