रांची में जुआ खेलने के आरोप में 12 गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने जुआ (Gambling) खेलने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इनमें बंशीधर शर्मा, रवि रंजन, कुलदीप गोप, विकास कुमार, रौशन मिंज, राजीव कुमार, अर्जुन गोप, शम्भू गोप, सुमित सिंह, पुनीत कुमार ओझा, अम्बुज कुमार और आलोक दिवा शामिल हैं।

इनके पास से एक हुंडई कार, चार बाइक, एक स्कूटी, 2800 रुपये नकदी और एक ताश की गड्डी बरामद हुआ है।

12 लोगों को पकड़ा गया

ग्रामीण SP Naushad Alam ने शनिवार को नामकुम थाने में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम के बरगांवा स्थित पफ एंड स्टफ रेस्टोरेंट (Puff & Stuff Restaurant) में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

सूचना के बाद DSP नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इस दौरान 12 लोगों को पकड़ा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

SP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में सुनील कुमार तिवारी, अनिमेष शांतिकारी, प्रभाष दास, सुधीर कुमार शर्मा, उदय कुमार और मनोज कुमार पांडेय शामिल रहे।

Share This Article