धनबाद में छापेमारी कर 12 बाल मजदूर को कराया गया मुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: बचपन बचाओ आंदोलन की शिकायत पर र जिला धावा दल ने श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व सघन छापेमारी कर 12 बाल मजदूर को मुक्त कराया गया।

उपायुक्त के निर्देश दिया है कि मुक्त किए गए सभी बाल मजदूरों को पुनर्वास से जोड़ा जाय।

राज होटल हीरक रोड ,न्यू रॉयल मुस्लिम होटल गोबिंदपुर, होटल दरबार गोबिंदपुर एवं खालसा होटल गिबिंदपुर से धावा दल द्वरा 12 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।

सभी बच्चों का कोरोना जांच करने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है, सभी बच्चों का उम्र से संबंधित मेडिकल कराकर आगे की करवाई की जाएगी।

Share This Article