देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, Phone Pe और Google pay से लिंक भेज करते थे ठगी

News Aroma Media
#image_title

देवघर:साईबर अपराधियों के विरुद्ध आज फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के सारठ थाना अंतर्गत पथरअड्डा की गई छापेमारी में कुल 12 साईबर अपराधी को गिरफ्तार करने सफलता मिली है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा की गई छापेमारी में सारठ थाना के ग्राम गोबरशाला, रंगमटिया से कुल 12 साईबर अपराधियों को 15 मोबाईल,21 सीम एवं दो बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार साईबर अपराधियों में किशोर दास, कुंदन कुमार दास, राजेन्द्र दास, महेश महरा, परशुराम दास, रंजीत महरा,पंकज कुमार, मुकुंद दास,चन्दन कुमार दास,कुंदन कुमार दास,दिवाकर कुमार दास,सुधीर कुमार दास शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक अधिकारी बनकर बैंक खाता को अपडेट करने एवं फोन पे, गूगल पे जैसे एप्प के माध्यम से लिंक भेजकर खाते से पैसे उड़ा लेते थे।