देवघर: पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना, चितरा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर सरावां थाना क्षेत्र के बरमतरा, पाथरोल थाना क्षेत्र के कुसाहा ,मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवा गांव में छापेमारी कर कुल 12 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय हैं।
इस आधार पर एसपी ने सारठ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व सरावां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक की अगुवाई में साइबर टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया।
छापेमारी में 12 साइबर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल, 30 सिम कार्ड , 12 एटीएम , 10 पासबुक, 04 चेक़बूक, सहित नकद 34500 रुपये बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रिंकु महरा , शक्ति महरा, गोपाल महरा, परिमल महरा, प्रकाश महरा , बास्की महरा , उदय शंकर राय, मो अल्ताफ अंसारी, शेर अली , गयासुद्दीन अंसारी, शबाब अंसारी , विकास कुमार दास शामिल हैं।