न्यूज़ अरोमा कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के तारा घाटी के पास बुधवार को दो ट्रकों में आमने सामने टक्कर हो गई।
दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कोडरमा अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया गया कि एक ट्रक कोयला लोड करके रामगढ़ से पटना जा रहा था।
तभी कोडरमा तारा घाटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे खाली ट्रक ने टक्कर मार दी। खाली ट्रक में बैठे 12 लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान चंदन कुमार (उम्र 13 वर्ष, पिता सरजू यादव), सचिन कुमार (उम्र 15 वर्ष, पिता सरजू यादव), आजाद कुमार (उम्र 40 वर्ष, पिता बलराम प्रसाद यादव), देवंती देवी (उम्र 30 वर्ष, पति विनय यादव), सावित्री देवी (30 वर्ष, पति लालू यादव), सोनी देवी (उम्र 25, पति छोटू प्रसाद), मुन्नी देवी (उम्र 30, वर्ष पति आजाद प्रसाद), विनय यादव (उम्र 35 वर्ष, पिता शुक्र यादव), शीला देवी (उम्र 30 वर्ष, पति प्रदीप यादव), मंजू देवी (उम्र 35 वर्ष, पति रामस्वरूप यादव), सभी रजौली सिमरकोल निवासी हैं। इसके अलावा जमीरउद्दीन (50 वर्ष, पिता अजीमुद्दीन, सुरही नावाडीह बोकारो) व चालक मो. असदुल (40 वर्ष, पिता अजमद मियां) के रूप में हुई है।
आनन-फानन में ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। दोनों ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।