अबुजा: नाइजीरिया (Nigeria) में बंदूकधारियों ने एक इमाम सहित एक दर्जन उपासकों की हत्या (Murder) कर दी। इसके अलावा एक मस्जिद (Mosque) से कई अन्य लोगों का अपहरण कर लिया।
स्थानीय निवासियों ने रविवार को देश के उत्तर में शनिवार रात हुई सशस्त्र गिरोह की इस वारदात की जानकारी दी।
मैगामजी समुदाय की मस्जिद में यह वारदात हुई
स्थानीय नागरिकों (Local Citizens) के मुताबिक मैगामजी समुदाय (Magamji Community) की मस्जिद में यह वारदात हुई। उल्लेखनीय है कि यहां ऐसे गिरोह उन समुदायों पर हमला करते हैं जहां सुरक्षा कड़ी होती है।
यह गिरोह अपह्रत लोगों को छोड़ने के बदले फिरौती मांगते हैं। साथ ही ग्रामीणों को संरक्षण शुल्क वसूलते हैं। इसके बाद यह गिरोह लोगों को खेती करने और फसल काटने से नहीं रोकते।
राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी (President Muhammadu Buhari) के गृह राज्य कैटसीना के फुनटुआ निवासी लॉवल हारुना के मुताबिक बंदूकधारी बाइक से मैगामजी मस्जिद पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी।
इससे मस्जिद में भगदड़ मच गई। इस गोलीबारी में मुख्य इमाम सहित करीब 12 लोग मारे गए।