बोकारो में जमीन धोखाघड़ी मामले में 12 साल की सजा

News Alert
1 Min Read

बोकारो: Chief Judicial Magistrate Divya Mishra (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा) के न्यायालय ने सोमवार को भू-माफिया चंद्रदीप कुमार (Land Mafia Chandradeep Kumar) को 12 वर्ष की सश्रम कारावास का सजा सुनाया है।

सेक्टर 12 निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने सेक्टर 12 थाना में चंद्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी जमीन (Government land) देकर रुपए ठगी का आरोप लगाया गया था।

चन्द्रदीप पहले से काट रहा 6 साल की सजा

चन्द्रदीप जमीन के नाम पर पेशेवर ठग (Professional Thug) है। लगभग 3 साल से जेल में है। वह पूर्व के एक मामले में 6 साल की सजा काट रहा है।

भू-माफिया (land mafia) के इस ट्रैक को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्व में सुनाए गए 6 साल की सज़ा पूरा होने के बाद 12 साल की सज़ा के शुरू होने का आदेश दिया है। यह जानकारी सहायक लोक अभियोजक मनोज कुमार (Prosecutor Manoj Kumar) ने दी।

Share This Article