नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट जारी है।
गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है।
बीते एक हफ्ते से देश में रोजाना 15,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं एक महीने से दैनिक मौतों की संख्या भी 300 से कम है।
19 जनवरी को देश में 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे, जो इस साल का सबसे छोटा आंकड़ा है। वहीं पिछले साल 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज हुए थे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के कारण 107 नई मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 1,54,703 हो गई है।
अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,025 है। वहीं कुल 1,04,80,455 संक्रमित लोग बीमारी से उबर चुके हैं।
देश में रिकवरी दर 97.13 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि 3 फरवरी तक कोविड-19 के 19,92,16,019 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।
बता दें कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है, जिसके तहत 44,49,552 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन डोज एडमिनिस्ट्रेशन के मामले में भारत दुनिया में पांचवें नंबर पर है, जबकि कई देशों ने भारत से पहले टीकाकरण अभियान शुरू कर दिए थे।