रामगढ़: जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर 13 स्थानों पर चेक नाका लगाया गया है।
देसी के निर्देश पर रविवार की रात एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा उन चेकनाको का निरीक्षण किया गया।
एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के साथ मांडू एवं घाटो सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर चेक नाकों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों को वन एवं खनन सहित सभी तरह के चालान एवं अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से दण्डाधिरियों को आवश्यक निर्देश दिए।