देवघर: एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात साइबर सेल पुलिस टीम की सहयोग से विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू शर्मा (22), जमीर अंसारी (23),सुल्तान अंसारी (35), सोहेल अंसारी (20), रिजवान अंसारी (26), कारू मंडल (45), बंकू दास (30), दिलीप दास दास (20), रोहित कुमार दास (27), राजेश कुमार दास (20), शंकरदास (21), गणेश दास (23) और अनूप कुमार दास (19) शामिल हैं।
सभी के पास से 23 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 06 एटीएम कार्ड, 05 पासबुक सहित नकद 22000 रुपये बरामद किए गए हैं।
एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को एसपी ने बतायाकि गिरफ्तार सभी युवक ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी, कपसा, मारगोमुण्डा के मुरली पहाड़ी, देवीपुर थाना क्षेत्र के पिपरबदिया गांव,पालोजोरी थाना क्षेत्र के डूमर कोला आदि आधा दर्जन गांव में छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि सभी युवक फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए बताया जाता है।
इसके बाद रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है और उसे किसी बहाने से पूछ कर उनका जमा पूंजी अपने नाम कर लेते हैं।