देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड सहित 2 बाइक बरामद

Central Desk
3 Min Read

देवघर: साइबर अपराध के खात्मे को लेकर एसपी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रोज नये-नये साइबर आरोपी पकड़े जा रहे हैं।

इसी क्रम में बीती रात पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सुचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 13 साइबर आरोपियों को गिरप्तार किया है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 06 एटीएम कार्ड सहित 02 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

प्रेस वार्ता में एसपी सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में साइबर आरोपी फिर सक्रीय हो गये हैं। सूचना पर उन्होंने साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद छापेमारी कर सारठ थाना क्षेत्र के नवादा गांव, सरावां थाना क्षेत्र के ललुवाडीह गांव तथा दुमका जिला के फूटाजोरी गांव में छापेमारी कर 13 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि ये लोग विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट के नाम पर फोन कर बैंक की सारी जानकारी हासिल कर लोगों के खातों से रकम को मिनटों में खाली कर देते हैं।

इतना ही नहीं ये लोग गूगल सर्च टेबल पर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप की साइट पर जाकर उसमें भी अपने मोबाइल नंबर को ग्राहक अधिकारी के नंबर की जगह डाल देते हैं।

जब कोई ग्राहक उस नंबर को ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर समझ कर डायल करता है और झांसे में आकर उससे सभी जानकारी आधार नंबर आदि को साझा कर देता है तो उसके खाते से मिनटों में पैसा गायब हो जाता है।

एसपी ने यह भी बताया कि इतनी संख्या में हो रही साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को पब्लिक का सपोर्ट मिल रहा है। हर दिन पुलिस को तीस से चालीस साइबरों की सूचना मिल रही है।

पुलिस उसका सत्यापन कर साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।

एसपी ने कहा कि लोग साइबर अपराध को अपराध नहीं मानकर उसे पैसे कमाने का जरिया मान रहे हैं यही वजह हैं कि अब भी साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हो रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से निजाम अंसारी, लालबाबू अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, शाहबाज अंसारी सभी फुटाजोरी थाना मसलिया निवासी, कन्हैया कुमार, नवादा गांव, मुन्ना अंसारी, बारा गांव, सोनू मंडल, सूरज मंडल, रंजीत मंडल, मुकेश मंडल, लालू मंडल सभी घाघरा थाना सारठ निवासी, पलटन मंडल तथा मुख्तार अंसारी दोनों ललुवाडीह सरावां थाना निवासी हैं।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही पुलिस

गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही हैं। फिलहाल सभी के विरुद्ध साइबर थाना में प्रथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

Share This Article