बंगाल सड़क हादसे में 13 की मौत, कई घायल, पीएम ने जताया शोक

News Aroma Media
1 Min Read

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि वाहन का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बोल्डर से भरे ट्रक से टकरा गया और डिवाइडर से टकराकर दाहिनी ओर फिसल गया।

तभी रॉन्ग साइड से आ रहे दो अन्य वाहन ट्रक से टकरा गए, जिसकी वजह से बोल्डर से लदा ट्रक वाहन पर गिर गया। दुर्घटना में चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री ने ट्विटर पर कहा, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में धुपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना कम दृश्यता के कारण हुई और ट्रक का चालक बच गया और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Share This Article