रांची: रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से बुधवार को अधिकारी आलोक रंजन दास, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (TRT) और 12 कर्मचारी सेवानिवृत हुए। सभी को समस्त सेवानिवृति (Retirement) भुगतान सौंपा गया।
मौके पर मण्डल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर ने सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामना (good luck) देते हुए स्वागत किया।
सेवानिवृत होने वाले वालों में रूहल अमीन चौधरी, रमेश उरांव, नेहरू कीरो, मदन सिंह, परसू राम सिंह, कानू भूषण मजूमदार, सोमनाथ उरांव, देबाशीष चक्रबोर्ती, रवींद्र नाथ दास गोस्वामी, चंद्रकांता भट्टाचार्य (Corruption), चंडी दास कर एवं कपिल महतो शामिल हैं।
साइबर क्राइम करने वाले रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मनीष कुमार ने कहा कि अब आपको अपने रुचि का काम करने का वक़्त मिलेगा। साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने वाले रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं।
कृपया सतर्क रहें और बड़े बैंकों में ही निवेश करें। रेलवे की ओर से आपको एकाउंट डिटेल (Account Details), आधार, पैन आदि की जानकारी मांगने वाले कॉल (Call) नहीं जाते। सेवानिवृति के बाद भी आप रेलवे से जुड़े रहेंगे।
इस अवसर पर मण्डल लेखा अधिकारी (समन्वय) के प्रवीण कुमार, सहायक लेखा अधिकारी राउतु कलौण्डिया, सहायक कार्मिक अधिकारी चित्तरंजन कुमार उपस्थित थे।