पाकुड़: महेशपुर पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 13 मवेशी लदे वाहन को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग महेशपुर थाना क्षेत्र से होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे।
नव पदस्थापित थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मझे सूचना मिली थी कि मंगलवार की देर रात हिरणपुर से वाहन के जरिए पशु तस्कर मवेशियों को लेकर महेशपुर थाना क्षेत्र से होकर पश्चिम बंगाल जाएंगे।
हम उसके आने के रास्ते में पीर पहाड़ के समीप घात लगाए बैठे रहे।
सुबह कोई चार बजे हमें एक वाहन आता दिखाई दिया। करीब आने पर रूकने का इशारा करते ही चालक रफ्तार और भी ज्यादा तेज कर भागने लगा।
हमने उसका पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी पर धर दबोचा।
मौके से दो पशु तस्कर मोजीम अंसारी तथा सलीम शेख को गिरफ्तार करने के साथ ही ग्यारह गायों सहित दो बछड़े लदे वाहन को जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक जब्त मवेशियों को पश्चिम बंगाल के हयातनगर के बड़े पशु माफिया हैदर के पास ले जाया जा रहा था।
जो लंबे अरसे से पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के कई बड़े नेताओं के संरक्षण में अपने गुर्गो की मदद से तस्करी के जरिए मवेशियों को बांग्लादेश पहुंचाता रहा है।