गोड्डा: जिले के महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर (Mohanpur) में पुलिस ने एक गोदाम (Godown) में छापेमारी (Raid) कर एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गोदाम से भारी मात्रा में चोरी की बाइक (Bike) व पार्ट्स बरामदगी हुए हैं।
काफी संख्या में चोरी की बाइक एवं उनके पार्ट्स की सुचना
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गोड्डा पुलिस (Godda Police) को सूचना प्राप्त हुई कि मोहनपुर स्थित हाफिज लेथ गैराज में काफी संख्या में चोरी की बाइक एवं उनके पार्ट्स को रखा गया है।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महागामा शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी (Raid) कर आरोपित हाफिज अंसारी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर 13 बाइक और 285 पार्ट्स (चेचिस, इंजन, टंकी, चक्का, हैण्डल इत्यादि) बरामद किया।
चोरी के बहुत से कांडों का उद्भेदन होने की संभावना
इस संदर्भ में महागामा थाना काण्ड सं. 206/2022, धारा-414, 34 (भादवि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामद बाइक के इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर का गोड्डा जिला एवं अन्य जगहों से चोरी के कांडों से मिलान किया जा रहा है।
इसमें चोरी के बहुत से कांडों का उद्भेदन होने की संभावना है। आरोपित को न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेजा जा रहा है।