भारत में पिछले 24 घंटे मे मिले 1300 नए कोरोना पोसीटिव मरीज, तीन मौत

मंत्रालय ने कहा कि, भारत ने COVID के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके (Vaccine) लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में टीके की 7,530 डोज शामिल हैं

News Desk
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: Union Ministry of Health के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,300 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं।

देश का कुल सक्रिय केसलोड वर्तमान में 7,605 है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है।

भारत में पिछले 24 घंटे मे मिले 1300 नए कोरोना पोसीटिव मरीज, तीन मौत- 1300 new corona positive patients found in last 24 hours in India, three died

भारत की रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत

गुजरात (Gujarat), कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक-एक मौत के बाद Virus के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,816 तक पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों में 718 रोगियों के ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वाले कुल मरीजों (Patients) की संख्या 4,41,60,997 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर (Recovery Rate) 98.79 प्रतिशत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में पिछले 24 घंटे मे मिले 1300 नए कोरोना पोसीटिव मरीज, तीन मौत- 1300 new corona positive patients found in last 24 hours in India, three died

दैनिक सकारात्मकता दर 1.46 प्रतिशत

दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 1.46 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.08 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 89,078 परीक्षण किए गए, जिससे परीक्षणों की कुल संख्या 92.06 करोड़ से अधिक हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि, भारत ने COVID के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके (Vaccine) लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में टीके की 7,530 डोज शामिल हैं।

Share This Article