नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 137 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,54,147 तक पहुंच गई है।
शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,69,824 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,04,09,160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.98 प्रतिशत हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में हुए 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 29 जनवरी को 07,56,329 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 19,58,37,408 टेस्ट किए जा चुके हैं।