रांची: प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस (Foundation day) धूमधाम से मनाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान झंडोतोलन किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारी संगठन और सरकार ने कोरोना (Corona) जैसे गंभीर महामारी के बावजूद बहुत अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किये थे वो सभी आने वाले वर्षों पूरा किया जायेगा। Hemant Government से जनता उम्मीदें और भी बढ़ गयी है।
राजेश ठाकुर: नए प्रभारी आने के बाद कई काम हुए
उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद और नये प्रभारी आने के बाद संगठन को लेकर कई काम हुए हैं। छह वर्ष से जो प्रदेश कमेटी घोषित नहीं हुई थी, उसकी घोषणा हो गयी है।
नए प्रभारी के आने के बाद जो होमवर्क और टास्क हम लोग को मिला था उसमें हम लोग सफल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस (Press Conference) के दौरान ये बाते कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए OBC आरक्षण को लेकर हमने धरना दिया। सरना धर्म कोड को हम लोगों ने विधानसभा से पास करके भेजा। इसके साथ ही 318 पंचायत में 280 पंचायत अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी हैं। बहुत जल्द पंचायतों की कमेटी बन जायेगी।