रांची: अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha) का 35वां राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference) 13 से 16 दिसम्बर तक केरल में होगा।
इसमें भाग लेने के लिए झारखंड राज्य किसान सभा (Jharkhand State Kisan Sabha) अध्यक्ष सुफल महतो, महासचिव सुरजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव असिम सरकार,मो,एतेशाम अहमद, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल लिंडा, श्याम सुंदर महतो, रामदेव सिंह, दिवाकर मुंडा,रीता स्वासी,लखी सोरेन, लखीराम मुर्मू सहित कुल 14 प्रतिनिधि रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से शनिवार को रवाना हुए।
झारखंड राज्य किसान सभा (Jharkhand State Kisan Sabha) के अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा कि किसानों के फसलों के लिए MSP कानून बनाने सहित अन्य किसान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।