रांची: झारखंड में कोरोना (Jharkhand Corona Case) के 14 नए केस मिले हैं जबकि राज्य में कोरोना से सात मरीज (Corona Patients) स्वस्थ हुए है।
राज्य में कुल 68 एक्टिव केस (Active Case) हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से सात मरीज स्वस्थ (Patient Healthy) हुए हैं।
कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जा
स्वास्थ्य विभाग के (Health Sector) अनुसार बोकारो से एक, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से चार, गोड्डा से तीन और रांची से पांच मरीज मिले हैं।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की (Total Corona Patients) संख्या अब चार लाख, 42 हजार,497 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का (Corona) पता लगाने के लिए जांच जारी है।
मरीजों की मौत कोरोना से हुई
राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 28 हजार, 450 सैंपल की (Sample) जांच की गयी है। इनमें से 68 सक्रिय केस (Active Case) है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 98 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि, राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Jharkhand Corona Recovery Rate) 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर (Death Rate) 1.20 प्रतिशत है।