जमशेदपुर : जमशेदपुर (Jamshedpur) में रोज कुछ न कुछ नए Corona के केस सामने आ रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, शनिवार को 169 सैंपल की जांच की गई।
14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 1 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। पीड़ित बच्चे का टाटा मोटर्स अस्पातल (Tata Motors Hospital) में इलाज चल रहा है।
संक्रिमतों में बिरसानगर, टेल्को, गाड़ाबासा, जुगसलाई और छोटागोविंदपुर के निवासी शामिल हैं।
अभी एक्टिव मरीज 245
शुरू से देखा जाए तो जिले में 71 हजार 827 मरीज मिल चुके हैं। अभी एक्टिव मरीज (Active Patient) 245 हैं।
15 मरीज स्वस्थ भी हुए। दूसरी ओर, टाटानगर स्टेशन और बस अड्डा में तीसरे दिन भी 1177 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई।
बुखार का लक्षण दिखने पर ट्रेनों व बसों से उतरे कई यात्रियों की रैपिड जांच हुई, लेकिन कोई संक्रमित नहीं मिला।