तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत, पिता घायल

तभी जुगसलाई पावर हाउस गेट के पास पीछे से आ रही एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी सवार पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना (Jugsalai Police Station) क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।

वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल पिता का इलाज TMH में चल रहा है।

स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे पिता

उधर मृतक के घर में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि जुगसलाई नया बाजार क्षेत्र में रहने वाले विकास प्रसाद स्कूटी से अपने 14 वर्षीय बेटे ललित प्रसाद को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।

तभी जुगसलाई पावर हाउस गेट के पास पीछे से आ रही एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी सवार पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों को TMH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उस बस का पता लगा रही है जिससे दुर्घटना हुई।

Share This Article