रांची: स्वास्थ्य विभाग के टीबी मुक्त अभियान के तहत रांची के 30399 घरों के एक लाख 35 हजार 66 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग में 142 लोग ऐसे मिले हैं, जिन्हें संदिग्ध माना गया है।
विभाग ने 21 सितंबर को रांची जिले के 12103 घरों के 57729 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग में 46 टीबी संदिग्ध की पहचान हुई है।
22 सितंबर को 18296 घरों के 77373 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 96 संदिग्ध की पहचान हुई।
रांची जिला में टीबी स्क्रीनिंग अभियान को को ऑर्डिनेट कर रहे राकेश कुमार राय ने बताया कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग में यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी, बुखार, वजन कम होने और बलगम के साथ खून आ रहा है तो ऐसे लोगों को टीबी संदिग्ध की श्रेणी में रखा जा रहा है।
टीबी स्क्रीनिंग के बाद ऐसे मरीजों का बलगम जांच आदि कराया जाएगा ताकि टीबी की पुष्टि हो सके।
रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को मुफ्त दवा और पोषण के लिए मिलने वाली राशि दी जाएगी एवं ऐसे कंफर्म मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।