झारखंड में कोरोना पॉजिटिव 144 मरीज मिले, धनबाद, पलामू और रामगढ़ में हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड में रविवार को 144 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं, कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है।

मृतकों में धनबाद से दो और पलामू रामगढ़ से एक-एक मरीज शामिल हैं जबकि कोरोना से राज्य में 179 मरीज ठीक हुए है।

Jabalpur News: Coronavirus Treatment : सक्षम मरीज खुद के खर्च पर करा सकेंगे  कोरोना वायरस का इलाज - Naidunia.com

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से 76, बोकारो से 05, चतरा से 02, देवघर से 04, धनबाद से 07, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 19 मरीज़ मिले हैं।

गढ़वा से 04, गोड्डा से 02, हजारीबाग से 07, कोडरमा से 03, लातेहार से 01, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 01, पलामू से 02, रामगढ़ से 03 मरीज़ मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहीं सरायकेला से 02, सिमडेगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 03 मरीज मिले हैं। राज्य में कुल कोविड-19 का मामला 111510 हो गया है।

इसमें 1571 सक्रिय केस हैं जबकि 108940 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कोरोना से 999 लोगों की मौत हुई हैं।

वहीं, झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 97.69 प्रतिशत है।

Share This Article