रांची: मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) के 145 स्टूडेंट्स का कैंपस चयन (Campus Selection) हो गया है। TCS-BPS के कैंपस ड्राइव (Campus Drive) में इनका चयन हुआ है।
16 नवंबर 2022 को यह ड्राइव आयोजित किया गया था। Ranchi University के कई कालेजों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने इसमें पार्टिसिपेट किया था। लिखित परीक्षा और अलग-अलग इंटरव्यू (Interview) के आधार पर छात्रों को सफल घोषित किया गया है।
इनकी ज्वाइनिंग TCS-BPS कोलकाता के अलग-अलग कार्यालयों में अप्रैल और मई में होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सोमवार को सफल विद्यार्थियों (Students) को ऑफर लेटर दिया। विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी एग्जीक्यूटिव पद हुआ है। इन्हें वार्षिक पैकेज 2.2 से 3 लाख रुपये तक मिलेगा।
इन स्टूडेंट्स का हुआ सेलेक्शन
चयनित विद्यार्थियों में निहारिका, अंकिता राय, अभिषेक रंजन, अभिरामी, अमित शॉ, नीता कुमारी, मुस्कान शर्मा, सुपर्णा सेन, हनी कुमार (Honey Kumar), सुशील कुमार पाठक, अंशुमान मिश्रा, सविता कुमारी, सोनाली कुमारी, रिमी बनर्जी, सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार दुबे, साकची कुमारी, अनुराधा कुमारी, समरीन आफरीन, फरहा नाज, सोनाली कुमारी, शिवम गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, प्रीती कुमारी, सृष्टि कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंकिता कुमारी गुप्ता, रुखसाना बेबी, अनुप्रिया कुमारी, दीपाली गोप, निधि कुमारी, राजश्री डे (Rajshree Day), अनिकेत कुमार साहू, खुशी कुमारी, मनमोहन कुमार, श्वेत कुमार सुमन, कोमल रानी, अनुराधा कुमारी, शिप्रा शिखा, रोहित राज, रश्मि जायसवा (Rashmi Jaiswa), ऋतिक विशाल, आदित्य कुमार सिंह, मुस्कान साहा, प्रवीण कुमार, मोहम्मद आसिफ, नमिता हाजरा, सैयद अनवर रिजवी, लखिकांत पॉल, सौरभ कुमार, प्रखर गोयल, गोविंद डे, प्रगति श्रीवास्तव, सुमित कुमार सहगल, जरयाब, राशिद अनवर, रुमान नजीर, अमन कुमार नायक, आशीष कुमार बर्मन (Ashish Kumar Burman), संदीप मंडल, रोहित कुमार, तापस कुमार गोराई, शाश्वत कश्यप, सचिन कुमार सिंह, अदिति मिश्रा, पल्लवी कुमारी, उद्धव शर्मा, किशन कुमार, नीतीश कुमार, राहुल राणा, सुजीत कुमार, स्नेहा कुमारी, मिथलेश पांडेय, आकाश राज, राज कुमार महतो, आनंद कुमार शर्मा, सत्यांश शाहाबादी (Satyansh Shahabadi), अल्पना कुमारी, सोनी सिंह, रानी कुमारी, सौरव सुमन, एट्टी जेनिस एक्का, मुकेश कुमार भारद्वाज, अनीशा कुमार, संदीप यादव, आकाश कुमार, निलोफर शफीक, कोमल कुमारी, सृष्टि चौधरी, राहुल जैन, राखी कुमारी, विक्की कुमार केशरी, रवि शंकर दास (Ravi Shankar Das), मंगल कुमार राय, आर्य चौधरी, रुचिका कुमारी, आस्था सिन्हा, मुस्कान कुमारी, रंजना साह, नीलू कुमारी, अनु प्रिया, आयुषी पांडेय, करण चौधरी, नीलम प्रसाद (Neelam Prasad), प्रिंसी शर्मा, दिशिता चावड़ा, निशा भारती, विशाखा अखौरी, त्रिया झा, अंजली कुमारी, पायल कुमारी, स्नेहा डे, रिया बिस्वास, सृष्टि प्रिया, खुशबू रानी, सदफ मुख्तार, अक्षय कुमार, जय विकास कुमार, सृष्टि, स्नेह शर्मा, प्रणव रंजन, बुशरा हुसैन, रेशमी कुमारी, अमीषा कुमारी, शिवानी कुमारी, अनुभव कुमार, मेघा कुमारी, सूरज कुमार, मोहित कुमार सिंह, कंचन कुमारी, परमजीत कुमार, श्वेता गोविंद राव, सौरव पात्रा, ऋतिका कुमारी, रोहित कुमार, शांता कुमारी मुंडा, नंदिनी कुमारी, अमीषा वर्मा, मेघा कुमारी, नीरू कुमारी, आलिया अख्तर, मितेन देबनाथ, आयुश्री सिंह, प्रिया डे और शिवानी कुमारी शामिल हैं।