CRPF में निकली 1458 पदों भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

CRPF Recruitment : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों पर भर्ती के लिए Online आवेदन मांगे हैं।

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 04 जनवरी, 2023 से CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है।

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 04 जनवरी, 2023 से CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1458 पदों को भरना है, जिनमें से 143 रिक्तियां ASI (स्टेनो) के पद के लिए और 1315 हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए हैं।

CRPF में निकली 1458 पदों भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन - 1458 vacancies in CRPF, 12th pass can also apply

- Advertisement -
sikkim-ad

जानें क्या होगी पात्रता मापदंड

CRPF की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यहां जानें शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय (University) से इंटरमीडिएट (10+2 या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये मिलेगा वेतन

असिस्टेंट सब इंसेक्टर स्टेनो (Assistant Sub Inspector Steno) के पद चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 05 के तहत 29200 से 92300 रुपये का वेतन मिलेगा।

हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 04 के तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन मिलेगा।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने के लिए उन्हें सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर जाना होगा।

यहां से आवेदन भरकर भेजना होगा। भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सिर्फ CRPF की आधिकारिक Website पर ही जाएं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Share This Article