भारत में कोरोना के 14,849 नए मामले, 155 मौतें दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 14,849 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,06,54,533 हो गई।

इसी दौरान देश में 155 मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,339 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी।

देश में अब तक 1,03,16,786 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,84,408 है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, अब तक देश में 19,17,66,871 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिसमें शनिवार को 7,81,752 नमूनों की जांच शामिल है।

भारत में कोरोना के कुल मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

Share This Article