चतरा: राजपुर थाना (Rajpur Police Station) पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा और गीला अफीम (Doda & Wet Opium) बरामद किया है।
चतरा SDPO अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनिया बांध गांव में मुंशी यादव, पुनई यादव और वृक्ष यादव अफीम की खेती कर अपने घर में काफी मात्रा में डोडा और अफीम रखे हुए हैं।
जल्द ही इसे बेचने के फिराक में
जल्द ही इसे बेचने के फिराक में है।
मामले को लेकर तीनों व्यक्तियों के घर में की गई छापेमारी के क्रम में 15 बोरा डोडा और 4 .6 किलोग्राम गीला अफीम बरामद किया गया।
मामले में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।