दक्षिण कोरिया में यूएसएफके से जुड़े 15 सैनिक कोरोना पॉजिटिव

News Aroma Media
1 Min Read

सियोल: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में सोमवार को यूएसएफके से जुड़े 15 अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव पाए गए।

यूएस फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने यह जानकारी सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिंहुआ ने यूएसएफके के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण कोरिया में 21 जनवरी से 6 फरवरी तक अमेरिकी सरकारी विमान से ओसन एयर बेस उतरे, जहां 13 अमेरिकी सैनिक व दो अन्य विभाग से जुड़े यूएसएफके के जवान संक्रमित पाए गए हैं।

पॉजिटिव जवानों को कैम्प हम्फ्रेस और ओसान एयर बेस के कोविड आईसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है, दोनों प्योंगटैक में स्थित हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके कर्मियों में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 721 हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article