साहिबगंज में वाहन जांच अभियान में 15 दोपहिया वाहन जब्त

15 वाहनों का चालान काट कर डीटीओ कार्यालय भेजा गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व प्रभारी थाना प्रभारी सुषमा कुमारी एवं पुअनि सिद्वार्थ शंकर टोप्पो ने कियाI

News Aroma Media
0 Min Read

साहिबगंज (Sahibganj) : SP के निर्देश पर बोरियो पुलिस ने थाना गेट के पास वाहन जांच अभियान चलाया।

इस दौरान 15 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। जब्त करने की वजह हेलमेट, ड्राईवरिंग लाईंसेंस, इन्स्योरेंस आदि नहीं होना था।

15 वाहनों का चालान काट कर डीटीओ कार्यालय भेजा गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व प्रभारी थाना प्रभारी सुषमा कुमारी एवं पुअनि सिद्वार्थ शंकर टोप्पो ने कियाI

Share This Article