जमशेदपुर: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पंप रोड स्थित पंप नदी में डूबने से एक पंद्रह वर्षीय किशोर की मौत (15-Year-Old Boy Dies Due to Drowning) हो गई।
बता दें कि मृतक चक्रधरपुर के टोकलो रोड के निवासी अनमोल राय (Anmol Rai) का पुत्र था जो की रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ चक्रधरपुर के पंप नदी में नहाने गया था।
अनमोल को नहीं आता था तैरना
अनमोल को पानी में तैरना नहीं आता था। नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। इसके बाद उसके दोस्त काफी देर तक उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।
थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के प्रयास से अनमोल के शरीर को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे रेलवे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था
घटना की सूचना पाकर अनमोल के परिजन, स्थानीय लोगों के साथ रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) पहुंचे। अनमोल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।