150 arrested in Murshidabad for violence during protest against Wakf Amendment Act: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसक घटनाओं के मामलों को गंभीरता से लेते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ हिंसा के बाद राज्य सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है और कहा है कि जो लोग दंगे फैला रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी वक्फ संशोधन अधिनियम की समर्थक नहीं है।
वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि हिंसा के चलते कई हिंदू परिवारों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में धार्मिक आधार पर हिंसा हो रही है और सरकार की तुष्टिकरण की नीति इसके लिए जिम्मेदार है।
फिलहाल पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।