समंदर में फेंके गए 150 करोड़ मास्क, बढ़ी मुसीबत

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: एक तरह से कहें तो कोरोना काल में इंसानों को मास्क ने बचाया है। लेकिन अब सवाल है कि इस मास्क से समंदर को कौन बचाएगा?

कोरोना महामारी ने दुनिया के तौर तरीकों को बदला, इंसान की जरुरतों को बदला और हमारी जरुरतों की लिस्ट में इस मास्क बेहद अहम बना दिया।

कोरोना से जंग में इस मास्क का इस्तेमाल हथियार की तरह किया।

वैक्सीन के ना होने पर इसी मास्क ने महामारी से हमारी रक्षा की और आज भी ये मास्क कोरोना से जंग में कारगर बना हुआ है।

लेकिन अब यही मास्क सवाल बनकर दुनिया के सामने खड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article