रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

वहीं उन्होंने राज्य सरकार (State Govt.) पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ राज्य को लूटने में जुटे हैं

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला (Rozgar Mela) में केंद्र सरकार (Central govt.) की शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State Education) अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए 150 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) दिया गया।रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 150 youths got appointment letters in the employment fair, Annapurna Devi targeted the Chief Minister

पत्र प्राप्त करने वाले ज्यादातर युवा बैंक एवं रेलवे के थे।रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 150 youths got appointment letters in the employment fair, Annapurna Devi targeted the Chief Minister

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

नियुक्ति पत्र (Appointment letter) वितरण के दौरान युवाओं को शुभकामना देते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे को पूरा कर रही है।रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 150 youths got appointment letters in the employment fair, Annapurna Devi targeted the Chief Minister

वहीं उन्होंने राज्य सरकार (State Govt.) पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ राज्य को लूटने में जुटे हैं।

युवाओं को गुमराह (Astray) किया जा रहा है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि हर काम के लिए युवाओं को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 150 youths got appointment letters in the employment fair, Annapurna Devi targeted the Chief Minister

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article