मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 15,051 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 48 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना के 1,30,547 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें मुंबई में इलाज करा रहे 13,309 मरीजों का भी समावेश है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 10,671 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
राज्य में अब तक 23,29,464 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 21,44,743 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 52,909 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।