Infinix Y1 43 inch Smart TV : यदि आप भी कम कीमत में बड़ी स्क्रीन (Large Screen) वाला Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Flipkart पर Infinix Y1 43 inch Smart TV को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
इस TV को लगभग आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। Infinix Y1 43 स्मार्ट TV की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन ऑफर (Offer) के तहत इसे 14 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं सभी ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में…
1,250 रुपये का Discount
Infinix Smart TV की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन इसे Flipkart पर 38 प्रतिशत डिस्काउंट (Discount) के साथ 15,499 रुपये लिस्ट किया गया है।
वहीं TV के साथ HDFC Bank डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट (Payment) करने पर 1,250 रुपये का Discount मिल रहा है।
यहाँ क्लिक करके आप इसे अभी 15,499 में खरीद सकते है
Exchange Offer के साथ कर सकते हैं बचत
सिर्फ इतना ही नहीं TV की खरीद पर ICICI बैंक और कोटक बैंक (Kotak Bank) Credit Card से 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,250 रुपये) का Discount भी मिल रहा है।
वहीं TV की खरीद पर 7,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी मिल रहा है। यानी Exchange Offer के साथ आप और बचत कर सकते हैं।
178 डिग्री Viewing Angle
Infinix Y1 TV में 43 इंच का फुल HD LED डिस्प्ले मिलता है, जो (1920×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन (Resolution) और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 300 निट्स तक की ब्राइटनेस (Brightness) और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल (Viewing Angle) का सपोर्ट मिलता है।
20W साउंड आउटपुट का सपोर्ट
Infinix Y1 43 inch Smart TV के साथ प्राइम वीडियो (Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix) और यूट्यूब (Youtube) जैसे App का सपोर्ट भी मिलता है।
Infinix Smart TV में Dolby Audio और 20W साउंड आउटपुट का भी सपोर्ट है। Infinix की Smart TV को मोबाइल के साथ-साथ Laptop और PC से भी कनेक्ट किया जा सकता है।