मेदिनीनगर: भारतीय जन नाट्य संघ (IPTA) का 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (National Convention) जिला स्थित मेदिनीनगर (Medininagar) शहर में आयोजित होगा।
17 से 19 मार्च तक आयोजित महाधिवेशन के दौरान तीन दिवसीय नीलांबर-पितांबर लोक महोत्सव (Nilambar-Pitamber Folk Festival) का भी आयोजन किया जाएगा।
यह जिले के लिए गर्व की बात है
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला (Dr. Arun Shukla) ने कहा कि समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व की हिफाजत के लिए, समाज में फैले वैमनस्य (Widespread Disharmony) को दूर करने के लिए, और प्रेम के संदेश को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है।
यह जिले के लिए गर्व की बात है कि देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन (Cultural Organization) का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देशभर से 600 से अधिक कलाकार और संस्कृतिकर्मी (Culture Worker) हिस्सा लेंगे और भारत की बहुआयामी लोक परंपरा की विविध साझी सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे।
एक स्वागत समिति बनाई गई
IPTA राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष और बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए खेती-किसानी, सामाजिक न्याय, वैज्ञानिक चेतना और महिलाओं, युवाओं व जेंडर जैसे मुद्दे पर खुलकर बातचीत कर आगे की सांस्कृतिक रणनीति तय करेंगे।
राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन 16 मार्च की शाम कर्टेन रेजर के रूप में इंदौर (Indore) इप्टा की नाट्य प्रस्तुति धीरेंद्र मजूमदार की मां का मंचन गांधी स्मृति टाउन हॉल में संध्या 6 बजे से किया जाएगा।
17 मार्च को 15 नगाड़ों की गूंज और अलग-अलग राज्यों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच जन सांस्कृतिक मार्च के साथ तीन दिवसीय महाधिवेशन का आगाज होगा। इसके बाद शिवजी मैदान में आम सभा किया जाएगा। उन्होंने कहा की एक स्वागत समिति बनाई गई है।