लोहरदगा: National Highway (नेशनल हाइवे) 75 कूडू रांची मुख्य पथ पर राजरोम गांव के समीप कूडू पुलिस ने 16 गोवंशीय पशुओं (Lohardaga 16 cows seized) को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थाना प्रभारी अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) ने बताया कि इस मामले में कैरो थाना क्षेत्र के कैरो गांव निवासी ओसामा अंसारी, चान्हो थाना क्षेत्र के बालसोकरा गांव निवासी शोएब अंसारी, बालसोकरा पंडरी गांव निवासी गुलशाद अंसारी, बलसोकरा गांव निवासी कलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल (Lohardaga Jail) भेज दिया गया है।