देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 16 हजार नए मरीज

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में फिर थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 16 हजार, 326 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 17 हजार, 677 दर्ज की गई।

इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 666 मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक केरल में पिछले कुछ समय के दौरान में 464 लोगों की मौत हुई है।

देश के प्रांतों में केरल में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 09 हजार, 361 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 99 मरीजों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 54 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है।

देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 73 हजार, 728 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 35 लाख, 32 हजार, 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 59 करोड़, 84 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 101 करोड़ 30 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share This Article