जमशेदपुर में 16 साल की अंजलि ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर दे दी जान, वजह …

वीरेंद्र प्रसाद (Virendra Prasad) के अनुसार, अंजलि दोपहर को स्कूल से घर आई थी। परिवार के सभी लोगों ने मिलकर खाना खाया। अंजलि की मां सुशीला काम से बाहर चली गई थीं, जबकि बेटा खाना खाने के बाद सो गया था

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 साल की एक नाबालिग छात्रा (Minor Girl Student) अंजलि कुमारी ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर जान दे दी। मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के टेल्को थाना (Telco Police Station) के गायत्रीनगर (Gayatri Nagar) का है।

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर तत्काल इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल (Tinplate Hospital) लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अंजलि गोविंदपुर (Govindpur) के विग इंग्लिश स्कूल में पढ़ती थी। पिता वीरेंद्र प्रसाद तार कंपनी में ठेका कर्मी हैं। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

खाना खाने के बाद चली गई थी छत पर

वीरेंद्र प्रसाद (Virendra Prasad) के अनुसार, अंजलि दोपहर को स्कूल से घर आई थी। परिवार के सभी लोगों ने मिलकर खाना खाया। अंजलि की मां सुशीला काम से बाहर चली गई थीं, जबकि बेटा खाना खाने के बाद सो गया था।

जब घर के लोगों ने अंजलि को नहीं देखा तो सभी उसे ढूंढ़ते हुए छत पर गए, जहां उसने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article