पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,432 नए मामले, 252 लोगों की मौत

News Aroma Media

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,24,303 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 252 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,153 तक पहुंच गई है।

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,68,581 एक्टिव मरीज हैं।

वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 98,07,569 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.92 प्रतिशत गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 09 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 28 दिसम्बर को 09,83,695 टेस्ट किए गए।

अब तक देश में कुल 16,98,01,749 टेस्ट किए जा चुके हैं।