बोकारो: हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia Islampur Express Train) से RPF ने 17 बोतल विदेशी शराब (Foreign Liquor) बरामद किया है। ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की।
इस दौरान शराब (Liquor) के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रंजीत कुमार बताया जा रहा है। जो पटना जिला के पुनपुन का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि बोकारो आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि हटिया इस्लामपुर ट्रेन (Hatia Islampur Train) के जनरल डिब्बे में एक व्यक्ति शराब ले जा रहा है।
20 हजार रुपए बतायी जा रही है शराब की कीमत
जिसके बाद सब इंस्पेक्टर डीके द्विवेदी के नेतृत्व में RPF Team ने ट्रेन में तलाशी ली। इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के बैग से 17 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया।
जिसमें 6 बोतल ओल्ड मोंक रम, छह बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की और ब्लेंडर व्हिस्की (Royal Stag Whiskey and Blender Whiskey) उसके पिठू बाग से बरामद किया गया। वहीं शराब की कीमत 20 हजार रुपए बतायी जा रही है।