देवघरमें 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: देवघर साईबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते 17 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 82 हज़ार नकदी के अलावे 22 मोबाईल ,30 सिमकार्ड,1 बाईक और एटीएम बरामद हुआ है।

उक्त गिरफ्तारी जिले के सारठ,सारवां एवं देवीपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गाँवों में की गई।

गिरफ्तार सभी अपराधी फोन पे,गूगल पे आदि के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजकर ओटीपी प्राप्त कर खातों से रुपये उड़ा लेते थे।

पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को प्राप्त सूचना के आलोक में गठित टीम द्वारा उपरोक्त कार्यवाही की गई ।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार साईबर अपराधियों में रफाकत अंसारी,आफताब अंसारी, सुनील कुमार,बलभद्र, उत्तम,लखन ,उपेंद्र यादव,अभिषेक यादव,नीरज कुमार रवानी,जेलर दास, रोहित दास,आशुतोष पांडे,प्रकाश यादव,विकास यादव,धीरज दास,संजीत दास एवं उज्ज्वल कुमार दास शामिल हैं।

Share This Article